ज्ञापन
सेवा मे
श्रीमान ग्रह मंत्री
श्री अमित साह जी
महोदय, आज दिनांक 25/06/2025 को मैंने अपने परिवार सहित जंतर मंतर पर अपने इन्साफ की भीख माँगने के लिए शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन दिल्ली पुलिस थाना न्यू उस्मानपुर और DCP साहब सीलमपुर के ख़िलाफ़ किया है।
हम लोगो को या तो इन्साफ दिलवाए या फिर मुझे और मेरे भाई रवि कश्यप को संजू अली को चाकू मारने के जुरम में गिरफ्तार करें और मेरा फ़र्जी एनकाउंटर करवा दो, मेरे परिवार का फ़र्जी एनकाउंटर करवा दो आप की बहुत कृपा होगी.
मेरी समस्या ये है कि दिनांक 17/03/25 को थाना न्यू उस्मानपुर, SI सुमित और दूसरे पुलिस वाले ने मुझे झूठे केस हाफ मर्डर के जुरम में फसाने के इरादे से मेरी पत्नी दीप्ति से 40000 (चालीस हज़ार) रुपये ले लिए.
जबकी मेरी पत्नी खुद संजू अली के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने गई थी और पुलिस को भजनपुरा रिलायंस फ्रेश ले जाने के लिए गई थी लेकिन पुलिस ने ना तो कोई रिपोर्ट लिखी और ना ही भजनपुरा रिलायंस फ्रेश पुलिस आई मामले को रफा दफा करने के लिए 40000 (चालीस हज़ार) रुपए ले लिए।
मैंने दिनांक 16/05/2025 को डीसीपी साहब सीलमपुर को लिखित शिकायत दी लेकिन मेरी अभी तक कोई सुनावई नहीं हुई है ना कोई मुक़दमा संजू अली के ख़िलाफ़ हुआ है और ना ही किसी भी पुलिस के ख़िलाफ़ कोई एक्शन हुआ है।
शिक़ायत कॉपी साथ मे संलग्न है.
धन्यवाद
प्रार्थी शशि कश्यप S/o स्वर्गीय श्री दिनेश कुमार
R/o A-514/3 street no 4 4th pusta Gamri extension delhi 110053
